अगस्त में शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा होगी, बीपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें डिटेल्स

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से नई शिक्षक बहाली नियमावली (New Teacher Recruitment Manual) के तहत होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. गुरुवार (25 मई) की शाम परीक्षा का कैलेंडर बीपीएससी की ओर से जारी किया गया है. कैलेंडर के अनुसार इसी वर्ष 2023 के अगस्त में शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी. 19, 20, 26 और 27 अगस्त को परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है. शिक्षक भर्ती में कुल 1,70,461 पदों के लिए बहाली होगी.

इसमें 79,943 प्राथमिक शिक्षक, 32,916 पदों पर माध्यमिक शिक्षक और 57,602 पदों पर हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए शिक्षक बहाल किए जाएंगे. इस परीक्षा के बाद इसी साल 2023 के अंतिम महीने यानी नवंबर से लेकर दिसंबर के बीच रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.  बता दें कि संशोधित कैलेंडर के बाद बीपीएससी के माध्यम से कुल दो लाख 15 हजार 468 नियुक्तियां होंगी.

बीपीएससी ने वैकेंसी का प्रारूप शिक्षा विभाग को भेजा है. विभाग जांच करने के बाद विभाग इसे दो दिन में आयोग को लौटा देगा. कक्षा एक से पांच तक शिक्षकों का प्रश्न पत्र इंटरमीडिएट, कक्षा 9 और 10 के लिए स्नातक, कक्षा 11 एवं 12 के लिए प्रश्न स्नातकोत्तर स्तर का होगा.

Source Link

Read in Hindi >>