आशीष विद्यार्थी ने बताई दूसरी शादी की वजह, पहली पत्नी से क्यों लिया तलाक? बोले- ‘हर कोई चाहता है…’

02

आशीष विद्यार्थी ने दूसरी बार शादी करने की वजह बताई. वे सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ’22 साल पहले, पीलू और मैं मिले और शादी कर ली. हमारा 22 साल का एक बेटा है, जिनका नाम अर्थ है. बीते कुछ सालों में, पीलू और मैंने पाया कि हम भविष्य को अलग तरीके से देख रहे हैं. हमने मतभेदों को दूर करने की कोशिश की, लेकिन एहसास हुआ कि किसी एक को समझौता करना पड़ेगा और यह हमें खुशियों से दूर कर देगा. खुशी हर कोई चाहता है. हम एक-साथ बैठे और सहमति से अलग होने का फैसला किया.’ (फोटो साभार: Instagram@rupalibaruavidyarthi)

Source Link

Read in Hindi >>