‘ऐश्वर्या प्लास्टिक लगती हैं…’ जब इमरान हाशमी के बयान पर भड़कीं एक्ट्रेस, सरेआम लगाई थी ‘सीरियल किसर’ की क्लास

मुंबईः फिल्मी सितारों का अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहना बेहद आम बात है. कई बार ये सितारे अपने दिए बयानों के कारण भी चर्चा में छा जाते हैं. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि ये बातों-बातों में किसी दूसरे स्टार के बारे में ऐसा कुछ कह जाते हैं कि जिससे इनके बीच मनमुटाव पैदा हो जाता है और सालों-साल गुजर जाने के बाद भी ये मनमुटाव खत्म नहीं होता. ऐसा ही कुछ इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने भी एक बार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर कह दिया था, जिस पर शायद आज भी एक्टर को पछतावा होता होगा. क्योंकि, अभिनेत्री ने भी खुल्लम खुल्ला इमरान हाशमी के इस बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और इसे ‘भद्दा’ मजाक बताया था.

ये सब हुआ था बॉलीवुड के सबसे फेमस फिल्ममेकर्स में से एक करण जौहर (Karan Johar) के पॉपुलर सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में. जिसमें फिल्म जगत के अलग-अलग सितारे शिरकत करते नजर आते हैं. ये सितारे शो में फिल्ममेकर के सवालों के जवाब देते हुए अपनी लाइफ पर तो कई खुलासे करते ही हैं इसके साथ वह कई बार बातों-बातों में दूसरे सितारों पर भी कमेंट कर देते हैं. ऐसी ही कुछ इमरान हाशमी के साथ भी हुआ.

कॉफी विद करण में इमरान हाशमी ने भी ऐश्वर्या राय पर ऐसी टिप्पणी कर दी थी, कि वह देखते ही देखते हर तरफ चर्चा में छा गए थे. शो में पहुंचे इमरान हाशमी ने रैपिड फायर राउंड के दौरान ऐश्वर्या राय पर ये टिप्पणी की थी. शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने कहा कि वह यहां कुछ शब्द बोलेंगे, इस पर इमरान को उस एक्टर का नाम लेना है, जिसका नाम इस शब्द को सुनकर उनके दिमाग में सबसे पहले आता है.

रैपिड फायर के दौरान करण जौहर ‘प्लास्टिक’ कहते हैं और इमरान तपाक से ऐश्वर्या राय का नाम ले लेते हैं. इस पर ऐश्वर्या खासी नाराज हुई थीं. एक इंटरव्यू में जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि आपके बारे में किसी एक ऐसे मजाक के बारे में बताईये जो आपको सबसे ज्यादा भद्दा लगा हो तो ऐश्वर्या ने इमरान के ‘प्लास्टिक’ वाले कमेंट का जिक्र किया था. इसके बाद इमरान ने अपने इस बयान पर ऐश्वर्या से माफी भी मांगी थी. उनका कहना था कि वह रैपिड फायर राउंड जीतना चाहते थे, इसीलिए जल्दबाजी में उन्होंने ऐश्वर्या का नाम ले लिया था.

Tags: Aishwarya rai bachchan, Bollywood, Emraan hashmi

Source Link

Read in Hindi >>