मुंबईः जॉन अब्राहम (John Abraham) हों या बिपाशा बसु, दोनों ही आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दोनों ने इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. पिछले दिनों रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर ‘पठान’ (Pathaan) में तो विलेन की भूमिका निभाकर जैसे जॉन हर तरफ छाए हुए हैं. जॉन को इंडस्ट्री में 2 दशक का ज्यादा समय हो चुका है और इन दिनों में उन्होंने ना सिर्फ कई शानदार फिल्में दीं, बल्कि अन्य कई वजहों से भी चर्चा में रहे. फिर चाहे वह पर्सनल लाइफ हो, फिटनेस या फिर बाइक्स को लेकर उनका प्यार. जॉन से जुड़े कई किस्से भी हैं, जिनमें से एक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
ये किस्सा जुड़ा है जॉन अब्राहम की डेब्यू फिल्म से, जिसे रिलीज हुए सालों बीत चुके हैं. जॉन ने साल 2003 में ‘जिस्म’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में जॉन के अपोजिट बिपाशा बसु लीड रोल में थीं. इस फिल्म में दोनों लीड एक्टर्स पर बेहद बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे. भट्ट कैंप के तले बनी इस फिल्म को पूजा भट्ट ने प्रोड्यूस किया था. उस समय में आज की तरह इंटीमेट कॉओर्डिनेटर नहीं होते थे.
2003 में जिस्म से जॉन अब्राहम ने किया था डेब्यू
ऐसे में एक्टर और एक्ट्रेस अपने कम्फर्ट के हिसाब से ही इंटीमेट सीन शूट करते थे. 2003 में जब जिस्म की शूटिंग हो रही थी, पूजा भट्ट कलाकारों के कम्फर्ट का खास ख्याल रखती थीं. खासकर बिपाशा बसु के कंफर्ट का, वह अक्सर इस बात पर जोर देती थीं कि बिपाशा जब कम्फर्टेबल हों, तभी इंटीमेट सीन की शूटिंग हो. इन्हीं सीन्स की शूटिंग के दौरान जब एक बार पूजा ने बिपाशा से पूछा कि वह सीन के लिए तैयार हैं या नहीं, तो जॉन ने झट से उनसे ऐसा सवाल किया कि वह दंग रह गईं.
पूजा भट्ट ने बिपाशा बसु से क्या पूछा?
पूजा भट्ट ने बिपाशा से पूछा- ‘क्या तुम इसे करने में सहज हो?’ तभी जॉन ने पूजा से पूछा- ‘और मेरे कम्फर्ट का क्या?’ जॉन अब्राहम का यह सवाल सुनकर पूजा थोड़ा हैरान रह गई थीं. उन्होंने माना भी कि उन्हें लगता था कि इंटीमेट सीन शूट करने में सिर्फ महिलाएं ही असहज हो सकती हैं. लेकिन, जॉन के सवाल ने उनकी गलतफहमी दूर कर दी. बता दें, 2003 में रिलीज हुई जिस्म हिट साबित हुई थी, फिल्म की रिलीज के करीब 10 साल बाद जिस्म 2 बनाई गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bipasha basu, Entertainment, John abraham, Pooja bhatt
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 08:03 IST