बॉलीवुड की ‘खल्लास गर्ल’ तो आपको याद ही होंगी. अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘कंपनी’ के गाने ‘खल्लास’ ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. उस दौर में हर तरफ ये ही गाना सुनाई देता था. आज इस गाने में जान डालने वाली एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं.
Source Link
‘खल्लास गर्ल’ के नाम से हुईं फेमस, सोनू सूद संग हिट रही थी जोड़ी, फिर अचानक हुईं फिल्मों से गायब
