दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए बृजभूषण शरण, बयान कराया दर्ज, आरोपों को नकारा

Wrestler Protest: महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए. दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण का बयान दर्ज किया है. इसके साथ ही उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं. दोबारा जरूरत होने पर फिर से बयान दर्ज होंगे. 

सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह ने पुलिस के सामने दिए बयान में अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है.

एसआईटी के सामने दर्ज कराया बयान

बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली पुलिस की एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवान के आरोपों की जांच के लिए 6 सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है. 

बृजभूषण शरण सिंह के अलावा भारतीय कुश्ती महासंघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के भी बयान दर्ज किए गए. महिला की शिकायत पर दर्ज दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी हैं.

Source Link

Read in Hindi >>