धूम में देना था बिकिनी सीन, डरी-सहमी मां हेमा मालिनी के पास पहुंचीं ईशा देओल, मांगी इजाजत और फिर..

मुंबईः ईशा देओल (Esha Deol) एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फेमस स्टारकिड भी रही हैं. उन्होंने अपनी मां हेमा मालिनी और पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) को शुरुआत से ही बड़े पर्दे पर देखा था, ऐसे में उन्होंने भी खूब जद्दोजहद करने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा. ईशा अपनी मां की तरह एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने ‘धूम’ के टाइटल ट्रैक में वायरल बिकिनी के बारे में बात की. ईशा ने फिल्म में बिकिनी सीन देकर हर तरफ खलबली मचा दी थी.

ऐसे में ईशा देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि यशराज फिल्म्स के हेड आदित्य चोपड़ा ने जब उन्हें बताया कि उन्हें एक्शन फिल्म में बिकनी पहननी होगी, तो वो थोड़ा हैरान थीं. क्योंकि उन्हें पहले इसकी जानकारी नहीं थी. ऐसे में उन्होंने आदित्य चोपड़ा से एक दिन की मोहलत मांगी. एक्ट्रेस ने अपनी मां और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी से इजाजत लेने के लिए एक दिन का समय मांगा था. ईशा ने कहा कि वह अपनी मां से इस बारे में बात करने से डर रही थीं.

बॉलीवुड बबल से बात कते हुए ईशा ने खुलासा किया कि- ‘जैसे ही आदित्य ने मुझसे कहा कि मुझे बिकिनी पहनना है तो मैंने कहा- ‘मुझे एक दिन दीजिए, ताकि मैं अपनी मां की इजाजत ले सकूं. कि मैं बिकिनी पहन सकती हूं या नहीं.’ जब मैं घर आई तो उनसे धूम में बिकिनी पहनने की इजाजत मांगी.’

ईशा आगे कहती हैं- ‘छुट्टियों में उन्होंने मुझे बिकिनी पहनते देखा था, क्योंकि स्विम करते हुए आप और क्या पहनेंगे. या तो बिकिनी या फिर स्विमसूट. तो उनका रिएक्शन बहुत ही अलग था. वो कहती हैं- ‘हां पहनो, जो भी पहनना है. तुम जब अपने दोस्तों के साथ बाहर जाती हो या छुट्टियों पर जाती हो तो पहनती हो ना. तो पहनो, बस इस बात का ध्यान रखना की इसे अच्छे से शूट किया जाए’.

वहीं जब ईशा ने आदित्य चोपड़ा को इस बारे में जानकारी दी तो उन्होंने कहा- ‘मैं तुम्हें छह महीने दे रहा हूं. क्योंकि मैं तुम्हे किसी और रूप में देखना चाहता हूं.’ बता दें, धूम 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम लीड रोल में थे. इसके अलावा उदय चोपड़ा ने फिल्म में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था और ईशा देओल ने फिल्म में शीना का रोल प्ले किया था. वह इस मोटरसाइकिल लूट गैंग वाली फिल्म में इकलौती फीमेल एक्ट्रेस थीं.

Tags: Bollywood, Entertainment, Esha deol, Hema malini

Source Link

Read in Hindi >>