नई दिल्ली: एंग्लो इंडियन परिवार से ताल्लुक रखने वाली दिग्गज अदाकार (Helen) हेलन जब पर्दे पर नजर आती थीं, तो लोग दांतों तले ऊंगलियां चबाने पर मजबूर हो जाया करते थे. उनका गजब का डांसिंग टैलेंट उन्हें लीड एक्ट्रेस पर भी भारी पड़ता नजर आता था. अपने दौर की ज्यादातर फिल्मों में हेलन का एक आइटम सॉन्ग जरूर हुआ करता था. आज हम इस रिपोर्ट में उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें आपको बताने जा रहे हैं.
बीते कुछ समय से बेहतरीन डांसर हेलन एक्टिंग की दुनिया से दूर है. साल 2012 में आई फिल्म ‘हीरोइन’ में आखिरी बार नजर आई थीं. असरदार किरदार में नज़र आई थी. एक समय हेलन ने अपने डांस और एक्टिंग के साथ ही लव अफेयर्स को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी.
हेलन का आइटम सॉन्ग मतलब फिल्म हिट
उस दौर में अगर किसी फिल्म में हेलन का आइटम नंबर होता था लोग रिलीज से पहले ही अंदाजा लगा लेते थे कि फिल्म हिट होने वाली है. उनके डांसिंग टैलेंट का हर कोई दीवाना हुआ करता था. आज भी अदाकारा के डांसिंग के चर्चे कम नहीं हुए हैं. 60,70 और 80 के दशक में तो हेलन के डांसिंग परफॉर्मेंस की खूब चर्चा होती थी. कई फिल्मों में तो वह लीड एक्ट्रेस पर भी भारी पड़ती नजर आती थीं.
हेलन एंग्लो इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं. हेलन के पिता एक ब्रिटिश सैनिक थे. पिता की मौत के बाद हेलन मुंबई आ गई थीं. लेकिन ये एक ऐसा वक्त था जब वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. लेकिन इससे पहले कोलकाता में हेलन की माँ कुक्कु मोरे को जानती थीं. कुक्कु की वजह से ही हेलन को फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ था.
सलमान खान का जिक्र होते ही भड़क गई थीं एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा, बोलीं- Salman ने मुझे…
महज 19 साल की उम्र में बदल गई थी किस्मत
बहुत छोटी सी उम्र में ही हेलन को फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में काम करने का चांस मिल गया था. इस फिल्म में हेलन के गाने ‘मेरा नाम चिन चिन चू’को खूब पसंद किया गया था. इस गाने को करने के बाद हेलन की जिन्दगी का सितारा चमकने लगा था. अपने इस डांसिंग सॉन्ग से हेलन ने दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था और खूब वाहवाही लूटी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने के बाद ही हिंदी सिनेमा में हेलन की पहचान आइटम गर्ल के नाम से की जाने लगी थी.
जब की 27 साल बड़े पीएन चोपड़ा से शादी
फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद हेलन ने साल 1957 में खुद से 27 साल बड़े फिल्म डायरेक्टर प्रेम नारायण चोपड़ा से शादी कर ली थी. करियर के शुरुआत में बेहद कम उम्र में शादी कर हेलन फिर से चर्चा में आ गई थीं. लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और 16 साल बाद अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर हेलन की ये शादी टूट गई.
ये थी तलाक की बड़ी वजह
खबरों की मानें तो हेलन अपने पति चोपड़ा से इसलिए तलाक ले लिया था क्योंकि वे हेलन के पैसे को यूं ही उड़ाया दिया करते थे. उस समय हेलन इंडस्ट्री में अपनी जड़े जमा चुकी थी. उनकी कमाई भी अच्छी-खासी थी, जिसे उनके पति खर्च कर दिया करते थे, इन सारी चीजों से परेशान होकर हेलन ने चोपड़ा से अलग होने का मन बनाया और तलाक ले लिया था.
सलमान के पिता सलीम खान से की दूसरी शादी
इसके बाद हेलन की मुलाकात सलमान के पिता सलीम खान से हुई. दोनों फिल्म ‘काबलि खान’ के दौरान नजदीक आए और सलीम अपना दिल हेलन को दे बैठे थे. फिर दोनों ने साल 1981 में दूसरी शादी कर ली. लेकिन इस शादी के वक्त उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ी क्योंकि सलीम खान का परिवार राजी नहीं था. लेकिन बदलते वक्त के साथ सब कुछ बदलने लगा और आज सलमान और उनके सभी भाई बहन हेलन को माँ की तरह मानते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Salim Khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 17:23 IST