04
कहा तो ये भी जाता है कि यश चोपड़ा ने 3 एक्टर को अपनी फिल्मों से सुपरस्टार बना दिया था, जिसमें राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का नाम शामिल है. वो यश ही थे जिन्होंने इन तीनों एक्टर का नाम रोमांस के साथ जोड़ा था. यश रोमांटिक फिल्में बनाने में माहिर थे. शाहरुख के साथ उनकी पहली फिल्म ‘डर’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वहीं, उसके बाद उन्होंने शाहरुख के साथ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ बनाई, जो रिलीज के साथ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हुई और यहीं से शाहरुख के नाम के आगे सुपरस्टार जुड़ गया था. इसके बाद इन दोनों की जोड़ी ने कई रोमांटिक फिल्में बनाई, जो लव स्टोरी पर बेस्ड थी, और सभी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया.