मनमोहन देसाई ने अमिताभ को बनाया सुपरस्टार, प्यार में विधवा की तरह रहीं नंदा, आज भी रहस्य है फिल्ममेकर की मौत

मुंबई. Manmohan Desai Death Anniversary:  अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बॉलीवुड का महानायक और ऋषि कपूर सुपर स्टार बनाने वाले डायरेक्टर मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) की आज 29वीं पुण्यतिथि है. उन्होंने आमिताभ और ऋषि कपूर ही नहीं, बल्कि राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर समेत कई कलाकारों के साथ काम किया. वह बॉलीवुड में ‘मनजी’ के नाम से मशहूर थे. वग बॉलीवुड के एंटरटेनर नंबर-1 कहा जाता था. मनमोहन देसाई ने साल 1960 में फिल्म छलिया को डायरेक्ट किया था. उस वक्त वह 24 साल के थे. छलिया को उनके भाई सुभाष देसाई ने प्रोड्यूस किया था.

मनमोहन देसाई ने अपने 29 साल के फिल्मी करियर में 20 फिल्में बनाईं, जिसमें से 13 सुपरहिट रहीं. मनमोहन ने हिंदी सिनेमा को एक नया आयाम दिया. कहा जाता है कि प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन को अगर ‘एंग्री यंग मैन’ बनाया, तो मनमोहन देसाई ने उन्होंने ‘बिग बी’ बनाया. मनमोहन ने ही अमिताभ को अमर अकबर एंथनी’, ‘परवरिश’, ‘सुहाग’, ‘नसीब’, ‘देश प्रेमी’, ‘कुली’, ‘मर्द’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’ और ‘तूफान’ फिल्मों के लिए चुना.

मनमोहन देसाई ने अमिताभ बच्चन को बुलंदियों पर पहुंचाया. मनमोहन की प्रोफेशनल लाइफ भले ही सक्सेसफुल रही हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. उन्होंने जीवनप्रभा गांधी से शादी की. लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी. जीवनप्रभा साल 1979 इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. मनमोहन अकेले पड़ गए. साल 1992 में उन्हें एक्ट्रेस नंदा से सगाई की थी.

मनमोहन देसाई की बालकनी से गिरने से हुई मौत

कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मनमोहन देसाई शादी से पहले ही नंदा से प्यार करते थे, लेकिन उनके शर्मीले स्वभावन के वजह से कभी प्यार का इजहार नहीं किया. हालांकि सगाई के बाद दोनों शादी के लिए लंबा समय लिया. लेकिन इस बीच 1 मार्च 1994 में मनमोहन देसाई की मौत हो गई. कथित तौर पर उनकी मौत घर की बालकनी से गिरने से हुई थी.

मनमोहन देसाई की मौत का आज भी रहस्य

हालांकि, उस समय लोगों का कहना था कि उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो रही थीं और वह बीमारियों से जूझ रहे थे, तो इससे परेशान होकर उन्होंने मनमोहन देसाई ने सुसाइड किया था. हालांकि उनकी मौत किस वजह से हुई, ये आज भी रहस्य है. वहीं, मनमोहन की मौत के बाद नंदा ने कभी शादी नहीं की. वह विधवाओं की तरह जी रही थीं.

Tags: Amitabh bachchan, Death anniversary

Source Link

Read in Hindi >>