पिछले साल न्यूज पोर्टल koimoi ने एबीपी न्यूज के साथ हुई ममता की बातचीत को प्रकाशित किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें 2010 में ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और तब से उन्होंने खुद को आध्यात्मिकता में डुबो लिया है. उन्होंने आगे कहा था, ‘मैंने अब तक विक्की से शादी नहीं की है और जब आप 12 वर्ष तक एकान्त तपस्या करते हैं, तो आपको यह पसंद नहीं है, भले ही कोई आदमी आपको छू ले. क्या आप जानते हैं कि आप अंदर से कितने पावन बनते हैं? आप यह भी नहीं चाहते कि कोई आदमी आपको छुए.’ (फोटो साभारः Instagram @mamtakulkarni201972_official)
रातोंरात मिली शोहरत, अचानक ‘योगिनी’ बन गई एक्ट्रेस, ब्वॉयफ्रेंड के लिए छोड़ा देश, 21 साल से हैं ‘गायब’
