सलमान खान के कारण सिनेमाघरों से हट गई थी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, अनुराग कश्यप ने किया खुलासा, पढ़ें पूरी कहानी

मुंबई. अनुराग कश्यप की फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के जरिए अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप भी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. बीते रोज रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने करीब 40 लाख रुपये कमाए हैं. लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर पिट रही अनुराग कश्यप की फिल्मों को लेकर भी अनुराग ने इसकी वजह बताई है. News18 Hindi को दिए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप से जब पूछा गया कि आपकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैं.

इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पातीं. साथ ही सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींचना भी काफी मुश्किल है. इसकी क्या वजह है? इसके जवाब में अनुराग कश्यप ने बताया कि ‘मेरी ऑडियंस बहुत अलग है. कर्मशियल फिल्मों की तरह मेरी ऑडियंस पहले ही दिन सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाती. शायद इसलिए कि सभी लोग कामकाजी हैं और समय निकालने में मुश्किल होती है. हालांकि मेरी फिल्में लोग देखते जरूर हैं. भले ही लेपटॉप या फिर टीवी पर देखें. साथ ही इसके पीछे की एक और वजह है कि मेरी फिल्मों को सिनेमाघरों में उतना स्पेस नहीं मिल पाता’.

अनुराग कश्यप ने खुद शेयर किया किस्सा

अनुराग ने अपनी सबसे आइकॉनिक फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को लेकर भी एक किस्सा शेयर किया है. अनुराग कश्यप ने बताया कि ‘मेरी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर भी 9 दिन के बाद हटा दी गई थी. क्योंकि सलमान खान की एक था टाइगर रिलीज होनी थी. इस कारण भी मेरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पातीं’. अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी फिल्म ऑलमोस्ट लव विथ डीजे मोहब्बत के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
” isDesktop=”true” id=”5328727″ >

बेटी आलिया के बारे में शेयर किए किस्से

इस फिल्म के जरिए अनुराग कश्यप ने अपनी बेटी आलिया कश्यप के साथ भी काफी समय बिताया है. अनुराग कश्यप ने जनरेशन जेड की लवस्टोरी के बारे में यह फिल्म बनाई है. इस फिल्म में आलिया कश्यप के साथ करण मेहरा भी नजर आ रहे हैं. करण मेहरा ने भी फिल्म के बारे में कई बातें साझा की हैं. साथ ही करण ने आलिया कश्यप के साथ काम करने का अनुभव भी बताया है. करण ने अनुराग कश्यप  के जूते चुराने से लेकर आलिया के साथ लड़ाई के किस्से शेयर किए हैं. करण मेहरा ने बताया कि मैंने अनुराग के सारे पुराने जूते चुरे हैं. साथ ही अनुराग कश्यप ने भी करण और आलिया के सेट पर हुए प्यारे झगड़ों को शेयर किया है.

Tags: Anurag Kashyap, Bollywood news

Source Link

Read in Hindi >>