मुंबई. पर्दे पर कॉमेडी रोल में कलाकार को देखकर हंसना जितना आसान होता है, उस से कहीं ज्यादा मुश्किल एक्टर के लिए हंसाना होता है. फिल्मों में अपनी एक्टिंग और किरदार के जरिए हंसाने वाले कॉमिक एक्टर्स की असल जिंदगी कई उतार-चढ़ाव भरी रहती है. ऐसे ही एक एक्टर हैं वरुण शर्मा (Varun Sharma). ‘चूचा’ के नाम से उन्हें हर दर्शक जानता है. अपने किरदार को वे इतना बखूबी निभाते हैं कि लोगों को हंसी आ जाती है. वरुण के लिए इंडस्ट्री में मुकाम बनाना आसान नहीं रहा. आइए, उनके शुरुआती दिनों की बात करते हैं.
वरुण का जन्म जलंधर में हुआ था. ये सभी जानते हैं कि 33 साल के वरुण ने साल 2013 में फिल्म ‘फुकरे’ (Fukrey) से शुरुआत की थी. लेकिन ‘चूचा’ का किरदार निभाने से पहले वरुण ने कई पापड़ बेले थे. मनमाफिक किरदार पाने की चाहत में वरुण ने काफी चप्पलें घिसी हैं.
4 लाइन का कॉन्ट्रेक्ट और फिर धोखा
वरुण शर्मा को अपने स्ट्रगल भरे दिन आज भी याद हैं. वरुण ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनके साथ एक बार धोखा हुआ था. वरुण के अनुसार, ‘एक बार हीरो के दोस्त के किरदार के लिए मुझे साइन किया गया था. जब मेकर्स ने मुझे कॉन्ट्रेक्ट दिया तो, उसमें सिर्फ 4 लाइन लिखी हुई थीं. मैं समझ नहीं पाया कि इतना छोटा कॉन्ट्रेक्ट कैसे? इसके बाद वह हमें ट्रेन से लोकेशन पर लेकर गए. वहां जाकर पता चला कि हीरो के दोस्त का रोल नहीं बल्कि पीछे चलने वाले लोगों में से एक हूं. बहुत बुरा लगा लेकिन सोचा चलो, कुछ तो अनुभव मिलेगा. सेट पर जब हमें खाना दिया गया तो मेरी आंखों से आंसू छलक पड़े. पेंट के डिब्बे में हमें खाना दिया गया था, जिस पर कम्पनी का नाम भी दिख रहा था.’
(pc:instagram@fukravarun)
काफी कोशिशों के बाद वरुण ने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया. सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘छिछोरे’ में उनके किरदार ‘सेक्सा’ को भी काफी पसंद किया गया था. हाल ही वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आए थे. अब वे जल्द ही ‘रूही’ के दूसरे भाग ‘रूही आफ्जा’ में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के साथ दिखेंगे. इसके अलावा वे ‘फुकरे 3’ भी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Rajkumar Rao, Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 08:14 IST