जिस उम्र में लोग छड़ी के सहारे चलते हैं, उस उम्र में कोई रैंप पर वॉक करे तो हैरान होना लाजमी है. हॉलीवुड सुपरमॉडल बवर्ली जॉनसन (Beverly Jonson) ने जिस दौर में मॉडलिंग में कदम रखा था, उस गौर में गोरी चमड़ी और नीली आंखों वाली लड़कियों को ही पसंद किया जाता था. ऐसे समय में बवर्ली ने अपनी जगह बनाई और आज भी डटी हुई हैं. (Photo Credits: iambeverlyjohnson/Instagram)
70 साल की सुपरमॉडल की हैरतअंगेज फिटनेस, 4 बच्चों की नानी रैंप पर करती हैं वॉक, 30 साल की महिलाओं को दे रहीं टक्कर
