UP: औलाद नहीं है तो क्या हुआ? रिक्शा चालक ने मनाया बकरी के बच्चों का जन्मदिन

आपने जन्मदिन की कई पार्टियों में शिरकत की होगी. केक काटकर डीजे में डांस भी किया होगा. मगर, बांदा के एक रिक्शा चालक ने 2 मेमनों का जन्मदिन बड़ा धूम धाम से मनाया है. बकरी के बच्चों को माला और टीका लगाकर केक काटा गया. वहां मौजूद लोगों ने डीजे के गाने पर डांस भी किया. इस पार्टी में रिक्शा चालक ने पूरे मोहल्ले को दावत दी. 

मामला कांशीराम कॉलोनी का है. यहां के रहने वाले राजा पिछले कई साल से रिक्शा चलाते हैं. उनकी कोई संतान भी नहीं है. उनका पूरा दिन रिक्शा चलाने में बीत जाता है. इसके बाद घर आकर बकरी के बच्चों के साथ मौज मस्ती करते हैं और समय बिताते हैं.

राजा ने बताया कि उनकी कोई संतान नहीं है. दिनभर तनावभरा जीवन रहता था. पिछले साल ही बकरी ने 2 मेमनों को जन्म दिया था. उसका नाम हमने चुन्नू-मुन्नू रखा था. सोमवार को वे एक साल के हो गए. यह दोनों मेरे परिवार के सदस्य और बच्चों जैसे हैं. इसीलिए इनका जन्मदिन मनाया है. जब समय मिलता है तो, इन दोनों को रिक्शे में घूमता हूं. 

मिर्जापुर में फीमेल डॉग का मनाया गया था जन्मदिन 

मिर्जापुर में भी एक व्यक्ति ने अपने पालतू फीमेल डॉग का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया था. इस मौके पर केक लाया गया और 200 लोगों की दावत दी गई. डॉग के जन्मदिन पर लोगों ने जमकर ठुमके भी लगाए. डॉग के मालिक का कहना है कि यह हमारे घर की सदस्य की तरह है. 

जन्मदिन में पहुंचे लोग पालतू फीमेल डॉग रानी के लिए कई सारे गिफ्ट लेकर भी पहुंचे थे. देर रात तक रानी के बर्थडे का जश्न चलता रहा. इस जन्मदिन की हर तरफ चर्चा हुई थी. 

Source Link

Read in Hindi >>