Dwayne Johnson: डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया का जाना-माना नाम ड्वेन जॉनसन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस कामयाबी के पीछे उनकी मेहनत और हिम्मत के साथ-साथ उनका नेवर गिव अप रवैया रहा है. साल 1996 से रेसलिंग की दुनिया में कदम रखने वाले ड्वेन को WWE की दुनिया में ‘द रॉक’ के नाम से जाना जाता है. रेसलिंग की दुनिया को अलविदा कह चुके इस सुपरस्टार ने साल 2016 में हुए रेसलमेनिया में अपना आखिरी मैच खेला था. रेसलिंग छोड़ फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके ड्वेन ने ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’, ‘रेड नोटिस’, ‘जर्नी 2’ और ‘जुमांजी’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे अमीर सुपरस्टार्स की लिस्ट में ड्वेन 400 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर आते हैं.
WWE के स्टारों की कमाई बेशुमार, इनकी शोहरत के आगे बड़े-बड़े सूरमा फेल, जानें कौन है नंबर-1 अमीर
